IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 में अब तक के सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं केएल राहुल, तो जानिए हार्दिक बन गए किस टीम के कैप्टन?

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 में अब तक के सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं केएल राहुल, तो जानिए हार्दिक बन गए किस टीम के कैप्टन?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 14 सफल सीजनों के बाद आने के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन बंगलौर में 12 और 13 फरवरी में होगा. साथ इस आईपीएल के इस सीजन में दो नयी टीमें भी जुड़ी है, जिनमें से एक लखनऊ से है और दूसरी अमहदाबाद है. इन दोनों टीमों ने अपने लिए कप्तान का चुनाव कर लिया है. लखनऊ ने पूर्व पंजाब किंग्स के कैप्टन केएल राहुल को अब तक इस सीजन के शुरुआत में सबसे ज्यादा दामों में खरीदा है. लखनऊ की तरफ से राहुल को 17 करोड़ में कप्तान बनाया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को बतौर कैप्टन 15 करोड़ में खरीदा है. राहुल, विराट के बाद आईपीएल हिस्ट्री के दूसरे सबसे मंहगे कप्तान बन गए हैं जिन्हें विराट कोहली के बराबर फीस दिया गया.

विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी, जानिए क्यों कहा जाता है भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान (Why Stats Make Virat Kohli The Best Test Captain Of India)

अहमदाबाद ने खरीदें हैं इन बेहतरीन खिलाडियों को
अहमदाबाद ने हार्दिक के साथ-साथ स्पिनर रशीद खान और शुभमन गिल को भी खरीदा है. इन तीनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अहमदाबाद ने कुल 38 करोड़ रूपये खर्च किए हैं, जबकि उनके पास अभी भी 52 करोड़ बचे हुए हैं. हार्दिक इससे पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे. तो वहीं शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स और रशीद खान सनराइजर्स हैदराबाद के टीम में थे.

खनऊ को मिला मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई का साथ
लखनऊ ने भी अपने लिए इस सीजन में तीन खिलाड़ियों को साइन कर लिया है और इसके लिए उन्होंने कुल 30.2 करोड़ रुपये लगाएं और अभी भी उनके पास 59.8 करोड़ बचे हुए हैं. लखनऊ ने केएल राहुल के बतौर कप्तान के बाद रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीदा है.
रवि और राहुल पिछले साल पंजाब किंग्स में थे जबकि स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते थे.

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/p/CSGL80-ncDX/

1 thought on “IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 में अब तक के सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं केएल राहुल, तो जानिए हार्दिक बन गए किस टीम के कैप्टन?”

  1. Pingback: आईपीएल 2022: क्या सुरेश रैना होंगे गुजरात टाइटंस की टीम में? जानिए पूरा सच - Articles Daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top