Black Hole: क्या ब्लैक होल है दूसरी दुनिया का रास्ता, जानिए इससे जुड़े रहस्यमयी तथ्य

Black Hole: अंतरिक्ष के अनसुलझे रहस्यों में से सबसे बड़ा जो रहस्य है वो है ब्लैक होल का. दुनियाभर के वैज्ञानिक अनंत ब्रह्मंड में पाए जाने वाले इस आकाशीय दैत्य से जुड़े कई सारे रहस्यों को सुलझाने में लगे हुए हैं. भारत के स्पेस रिसर्च ओर्गनइजेशन से लेकर नासा तक के वैज्ञानिक ब्लैक होल में काफी ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. कोई स्पेस थ्योरी बिना ब्लैक होल के लगभग असंभव मानी जाती है, क्योंकि जब भी स्पेस या उससे जुड़ा कोई भी बात होता है, तो ब्लैक होल का जिक्र अपने आप ही हो जाता है, क्योंकि अंतरिक्ष में कई सारे ब्लैक होल होने का दावा नासा के वैज्ञानिकों तक द्वारा किया गया है. ब्लैक होल की गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ही ज्यादा है. इसलिए उसके ऊपर से गुजरने वाली हर एक चीज को वो अपने अंदर सोख लेती है और यहीं ये मात्र कारण है कि ब्लैक होल काला नजर आता है. इसके भयंकर गुरुत्वाकर्षण के कारण ही ये चिंता और जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है. ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों का ये भी दावा हैं कि शायद ब्लैक होल दूसरी दुनिया का रास्ता हो सकता है!

Black hole/ pic- nasa

क्या ब्लैक होल है दूसरी दुनिया का रास्ता? (Is Black Hole a gateway of new world)
ब्लैक होल सबसे ज्यादा जिज्ञासा का केंद्र इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि ये भौतिक विज्ञान के समस्त नियमों से परे है. ब्लैक होल ही ब्रह्माण्ड में इकलौती ऐसी जगह है, जहां पर समय, प्रकाश और स्पेस ये तीनों अपना अर्थ खो देती है. जिसकी वजह से वैज्ञानिकों का मानना हैं कि ब्लैक होल फिजिक्स के नियमों में परे है. इसे समझने के लिए फिजिक्स के नियमों के इतर कल्पना को देखना होगा.

Read More: Life on Mars: मंगल ग्रह पर जीने के लिए जरुरी हैं ये 4 चीजें, जानिए मार्स की सतह के बारे में

अगर कोई चीज ब्लैक होल में गिरती है तो ऐसे में या तो वो जल जाएगी या फिर ब्लैक होल के भयंकर गुरुत्वाकर्षण के कारण उसी में फंस जाए. इसके अलावा एक तीसरी स्थिति ये बनती है कि वो किसी और डायमेंशन या दुनिया में चली जाए. साथ ही स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लियोनार्ड ससकाइंड ने ब्लैक होल पर काफी शोध किया और उसके बाद उन्होंने कॉम्प्लेक्सिटी थ्योरी दी. जिसके अनुसार ब्लैक होल का आयतन और इसका संकरापन दोनों एक ही समय पर साथ-साथ बढ़ते हैं. ऐसे में ये एक दूसरे को काटते रहते हैं, जिसके चलते अभी तक ब्लैक होल ने पूरे ब्रह्माण्ड को खत्म नहीं किया.

black hole horizon theory/ pic- nasa

ऐसे खुलता है ब्लैक होल में दूसरी दुनिया का रास्ता
अगर आप ने इंटरस्टेलर मूवी देखी हो, तो उसमें ब्लैक होल को एक डिफरेंट डायमेंशन के गेटवे के रूप में दिखाया गया है. ठीक इसी प्रकार से कई सारे साइंटिस्ट्स का मानना है कि ब्लैक होल में फिजिक्स के टाइम के अलग एक इंटरनल टाइम जोन है और वो स्टीफन हॉकिंग के इवेंट होराइजन को थ्योरी पर काम करती है. जिसके जरिए आप एक दुनिया से दूसरे दुनिया में जा सकते हैं.

डायमेंशन हो सकती है वो दूसरी दुनिया
ब्लैक होल से जिस दूसरी दुनिया का रास्ता खुलता है वो डायमेंशन या पैरेलल स्पेस की दुनिया हो सकती है. जहां पर एक ही वक्त पर एक अलग स्पेस जोन दिखाई देता है. ऐसे में अगर आप ब्लैक होल में गिर जाते हैं, तो आप मरने की बजाय दूसरे स्पेस या रियलिटी में जा सकते हैं. 3D या 4D जो सिर्फ एक डायमेंशन है वो ब्लैक होल में रियलिटी हो जाते हैं. ऐसे में ये नई दुनिया कहीं भी हो सकती हैं.

ब्लैक होल क्या है हिंदी में? (What is Black Hole)
वैज्ञानिकों ने मुताबिक स्पेस में भयंकर गुरुत्वाकर्षण आकाशीय दैत्य मौजूद है, जिसे ब्लैक होल कहा जाता है. साथ ही इसे कृष्ण विविर या कृष्ण गुहा के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक होल अपने भयंकर गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण अपने ऊपर से गुजरने वाले हर एक चीज को अपने अंदर खीच लेता है. साथ ही ये ऊपर से गुजरने वाले प्रकाश पुंज को भी सोख लेता है.

ब्लैक होल कैसे बना था? (How Black Hole was started)
जब कोई बड़े घनत्व या द्रव्यमान वाला तारा अपने जीवन के अंतिम समय पर होता है और वो खत्म होने वाला होता है, तो ब्लैक होल में बदल जाता है. कोई भी मरता हुआ तारा अपने आप में सिकुड़ता हुआ अपना पूरा द्रव्यमान खो कर एक भयंकर गुरुत्वाकर्षण वाले ब्लैक होल में बदल जाता है और इस तरह से ब्लैक होल का निर्माण होता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य भी जब खत्म होगा तो वो भी एक बड़ा ब्लैक होल बन जाएगा.

ब्लैक होल का अंत कैसे होता है? (When will a black hole hit earth)
अगर ब्लैक होल को खत्म करना है तो इसके लिए बहुत जरुरी है कि इसका भयंकर गुरुत्वाकर्षण केंद्र खत्म हो जाए. अगर ऐसा होता है तो इसका द्रव्यमान बढ़ सकता है और एक बार फिर से ब्लैक होल अपने असली रूप में तारे के रूप में आ जाएगा.

black hole/ nasa

ब्लैक होल का आकार कितना है? (Size of Black Hole)
ब्लैक होल का आकर सूर्य के 100 गुने से भी ज्यादा होता है. ये इतना बड़ा होता है कि इसे आप अपनी नंगी आँखों से देख नहीं सकते हैं. अगर कोई ब्लैक होल पूरा प्रकाश अवशोषित कर लेता है, तो सबसे बड़ा ब्लैक होल बन जाता है.

ब्लैक होल थ्योरी किसने दी (Black hole theory/who discovered black holes)
साल 1974 स्टीफन हॉकिंग ने जो थ्योरी दिया उसे हॉकिंग रेडिएशन थ्योरी या इवेंट होराइजन के नाम से जाना जाता है. साथ ही इस थ्योरी को की ब्लैक होल थ्योरी के नाम से जाना जाता है.

ब्लैक होल कहां है? (Where is black hole in space)
वैज्ञानिकों ने हालही में एक मूविंग ब्लैक होल सर्पिल ग्लैक्सी में देखा है. जो सूर्य से 30 लाख गुना वजनी है. जोकि हमारी पृथ्वी से 23 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर टॉरस तारा समूह के पास स्थिति सर्पिल ग्लैक्सी में पाया गया है.

ब्लैक होल कितने प्रकार के होते हैं? (How many black holes are there/types of black holes)
ब्लैक होल दो प्रकार के होते हैं. पहला गार्डन वैरायटी ब्लैक होल जोकि सूर्य से 20 लाख गुने बड़े होते हैं, जबकि दूसरा सुपरमैसिव ब्लैक होल जो सूर्य के साइज के 10 लाख गुना बड़े होते हैं.

Check On YouTube

1 thought on “Black Hole: क्या ब्लैक होल है दूसरी दुनिया का रास्ता, जानिए इससे जुड़े रहस्यमयी तथ्य”

  1. Pingback: Are We Martian: क्या कभी मंलग ग्रह पर भी था जीवन? जानिए क्या कहते हैं वैज्ञानिक इस तथ्य के बारे में - Articles Daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top