यूपी में फिर से खिल रहा है कमल, प्रचंड बहुमत से आ रही है बाबा की बुलडोजर

यूपी में फिर से खिल रहा है कमल, प्रचंड बहुमत से आ रही है बाबा की बुलडोजर (UP Election 2022 Results)
चुनाव के रुझान सुबह से ही सामने आने लगे हैं. देश के पांच राज्यों में को कॉउंटिंग जारी है और साथ ही एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की प्रचंड बहुमत से वापसी होती दिखाई दे रही है. अब यूपी में कुल 391 सीटों का रुझान सामने आ गया है. जिसमें से बीजेपी+ वाली सरकार को कुल 258 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत के साथ आती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सपा सरकार 122 सीटों के आस पास दिखाई दे रही है.

नहीं चला नारी हूं लड़ सकती हूं का पैतरा
प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व वाली कांग्रेस अब तक के रुझानों में 3 सीटों पर सिमटी दिखाई दे रही है. ऐसे में ये कहना बहुत सही होगा कि प्रियंका गांधी का ‘नारी हूं लड़ सकती हूं का पैतरा’ उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा में चुनाव में नहीं चला. इसके अलावा जहां कांग्रेस को साल 2017 में 07 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार इनको 03 सीटों पर ही संतुष्ट होना होगा.

Read More : सालों पहले एक झगड़े के चक्कर में हुई थी भारतीय राजनीति में एंट्री, क्या योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बन पाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम?

बाइस में साइकिल को नहीं मिला बहुमत (UP Election 2022 Results)
इस बार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने बाइस में साइकिल आएगी इसी नारे के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. लेकिन सपा भी अभी तक के रुझानों में बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रही है. अखिलेश यादव करहल सीट से भले ही आगे चल रहे हैं, लेकिन इस बार 2022 में भी उनकी सरकार बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि सपा की सीटें इस चुनाव में बढ़ी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन अखिलेश यादव के बाइस में साइकिल वाला जादू अभी तक नहीं चला है. मगर योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर से सरकार बनती दिखाई दे रही है.

Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top