Delhi Air Pollution: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने विरोधी दलों को चित करते हुए धमाकेदार जीत हासिल किया है. उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कुल 117 सीटों में से 92 सीट लाकर इतिहास रच दिया. साथ ही अपने विपक्षी दलों जैसे कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकालीदल और कैप्टन अमरिंदर की पार्टी को भी विधानसभा चुनाव हरा दिया है. भगवंत मान को पंजाब में सीएम फेस बनाकर आप ने कुल 117 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसके बाद पंजाब की जनता ने उन्हें इलेक्शन में बहुमत से भी ज्यादा जनादेश देकर चुनाव में जीताया. साथ ही आगामी 16 मार्च को भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. मगर ऐसे में एक स्लाव बहुत ही लाजमी है कि अब दिल्ली के साथ-साथ पंजाब भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी. तो क्या ऐसे में दिल्ली के सीएम हर बार की तरह दिल्ली के प्रदूषण के लिए दिल्ली से सटे पंजाब को जिम्मेदार ठहराएंगे
केजरीवाल किस पर फोड़ेंगे प्रदूषण का ठीकरा?
1 नवम्बर 2019 को दिल्ली के एक स्कूल में सीएम केजरीवाल वहां के बच्चों के बीच मौजूद होकर उन्हें दिल्ली में फैले प्रदूषण और स्मोक के बारे में बता रहे थे. इस बीच उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का कारण पंजाब और हरियाणा जैसे स्टेट को ठहराया था. साथ बच्चों को ये भी कहा था कि हम सब मिलकर इन दो स्टेट के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखेंगे ताकि वो कुछ ठोस कदम उठा सके.
हर साल दिल्ली में अक्टूबर महीने के बाद से प्रदूषण का मसला सामने आता है. जिसके लिए पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छुपाते हुए दोषारोपण पंजाब और हरियाणा के किसानों और उनकी प्रराली जलाने वाले कार्यों किया था. साथ ही उन्होंने दिवाली को भी काफी हद तक इसका जिम्मेदार बताया था.

Read More: Banning Everything Russian: रूस की कौन सी चीजों को दुनिया छोड़ने को तैयार है?
अब क्या होगा केजरीवाल का रुख? (Delhi Air Pollution)
हालांकि अब तो पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, जिसके बाद दिल्ली और पंजाब दोनों जगहों पर इनका ही रूल होगा. ऐसे में क्या केजरीवाल हर बार की तरह इस बार भी पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताएंगे या फिर इसका सारा ठीकरा हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर डाल दिया जाएगा? क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश इनके आसान टारगेट होंगे. या फिर वो पंजाब के साथ मिलकर दिल्ली के प्रदूषण को दूर करने का काम करेंगे!
Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube