आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद जब किसी भी टीम ने सुरेश रैना को नहीं ख़रीदा, तो इसके बाद से ही रैना के फैंस में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिली. लेकिन हालही में ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल सीजन 14 में सुरेश रैना को एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है. ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि सुरेश रैना इस बार गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल सकते हैं. जब से इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय ने इस साल आईपीएल 2022 के सीजन में न खेलने का फैसला लिया है. उसके बाद से ही इंटरनेट में सुरेश रैना का नाम तेजी से ट्रेंड होने लगा. उनके फैंस की माने तो आईपीएल इतिहास के मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस रैना को गुजरात टाइटंस में खेलना का मौका मिल सकता है.

जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को लाने की हो रही है मांग
सुरेश रैना ने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बार आईपीएल में चेन्नई को विनर बनाने वाली पारियां खेली है. साथ ही उन्होंने आईपीएल में कई सारे रिकार्ड्स भी बनाएं हैं. इसके बावजूद भी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के समय किसी ने भी उनको नहीं खरीदा और वो अनसोल्ड रहे. लेकिन एक बार फिर से उनके लिए शायद मौका बन सकता है क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने बायो बबल के चलते ऐसा किया. जिसके बाद से ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैना को मौका देने की बात हो रही है, लेकिन अब देखना ये है कि क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सुरेश रैना को ये मौका देती है या नहीं. इसको लेकर अभी तक न तो टीम और न ही बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिसियल पुष्टि हुई है.
Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube
Pingback: क्रिकेट जगत में स्पिन का जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न का हुआ निधन, सट्टेबाजी और नशीली पदार्थों
Pingback: IPL Updates: अगर इस टेस्ट में फेल हुए तो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या, जानिए क्या है पूरा माम