India’s Best Test Captain: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी, जानिए क्यों कहा जाता है भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान (Why Stats Make Virat Kohli The Best Test Captain Of India)

India’s Best Test Captain: बीते शुक्रवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के आखिरी टेस्ट मैच मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में से भारत ने दो टेस्ट मैचों में हार के साथ ही इस श्रृंखला को भी हार गयी. जिसके बाद विराट कोहली ने अपने ट्वीटर पेज से एक ट्वीट करके फैंस को ये जानकारी भी साझा की कि वो इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्ट मैचों के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. (Tweet Link:)

इसके एक महीने पहले ही विराट कोहली को बीसीसीआई ने टी20 और वन डे के कप्तान पद से हटाकर ये रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया था. हालांकि इस बात की अटकलें साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज की शुरुआत से ही लगाई जा रही थी. वास्तव में ये टेस्ट श्रृंखला विराट के लिए एक अंतिम अवसर था, अगर वो इसे जीत जाते तो शायद वो टेस्ट मैचों के कप्तान के पद पर बने रहते हैं.मगर मैच हारने के बाद उन्होंने बीसीसीआई के हटाने से पहले ही खुद ही उस पद से इस्तीफा देकर अच्छा किया.

Read More: IPL 2022: Top 10 Most Expensive Player In IPL History (आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी)

बहरहाल पिछले 1 महीनों के विराट के फैंस इस पूरे उथल-पुथल को विराट बनाम बीसीसीआई की लड़ाई कह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता तो ये हैं कि समय के चक्र ने बतौर कप्तान विराट रूपी इस सूरज को भी अस्ताचल की ओर लेकर बढ़ चला है. अब सिर्फ विराट के पास एक ही विकल्प है कि वो बतौर बेहतरीन बल्लेबाज अपने आपको टीम में बनाए रख पाते हैं या नहीं.

इसलिए विराट को कहा जाता है टेस्ट मैचों का सफल कप्तान India's Best Test Captain
(Photo by Alex Davidson/Getty Images)

इसलिए विराट को कहा जाता है टेस्ट मैचों का सफल कप्तान (India’s Best Test Captain)

विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज कई सारे कृतिमान रिकॉर्ड कायम किए हैं, मगर एक टेस्ट कप्तान के तौर पर भारत में विराट जैसा सबसे सफल कप्तान कोई नहीं हुआ. विराट ने अपने अब तक के करियर में कुल 68 टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेला है, जिसमें से उन्होंने 40 में जीत हासिल की, जबकि उनकी कप्तानी ने भारत ने 17 टेस्ट मैच हारें और 11 मैच ड्रा हुए हैं. भारत में इतने सारे टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने वाला कप्तान आज तक कोई नहीं हुआ.

वहीं विराट ने वन डे मैचों में कुल 95 मुकाबले खेलें हैं और उसमें से उन्होंने 65 बतौर कप्तान जीते हैं. भले ही भारत की तरह से वन डे में महेंद्र सिंह धोनी (110), मोहम्मद अजहरूद्दीन (90) और सौरव गांगुली (76) मैचों सफलता जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है, मगर इन तीनों ही कप्तानों को विनिंग पर्सेंटेज कभी भी 70 से ज्यादा का नहीं रहा, जबकि विराट की कप्तानी में विनिंग पर्सेंटेज बढ़े हैं.

1 thought on “India’s Best Test Captain: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की भी कप्तानी, जानिए क्यों कहा जाता है भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान (Why Stats Make Virat Kohli The Best Test Captain Of India)”

  1. Pingback: IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 में अब तक के सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं केएल राहुल, तो जानिए हार्दिक बन गए किस टी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top