Irrfan Khan Story: इरफान खान एक ऐसे एक्टर जिनकी आंखें बोलती थी हर एक कहानी

Irrfan Khan Story: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और सुपरहिट अभिनेताओं ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा, कई एक्टर आए और सिनेमा के इतिहास में ही खो गए. इन्हीं अभिनेताओं में एक ऐसा अभिनेता भी हिंदी सिनेमा ने देखा, जो न कभी हुआ है और न कभी होगा. इस एक्टर की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि इनके जुबान से कहीं ज्यादा शब्द उनकी आंखों से बयां होती थी. शायद आप समझ गए होंगे कि हम किस बेहतरीन एक्टर का जिक्र कर रहे हैं, अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं, हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहिते और मंझे हुए एक्टर इरफ़ान खान के बारे में.

Read More: Ranbir Alia Wedding: आलिया से पहले रणबीर इन 11 हसीनों को कर चुके हैं डेट, यहां देखिए रणबीर की पुरानी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट

Irrfan Khan Story: इरफ़ान खान ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काफी ज्यादा मकबूलियत हासिल की. उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा के कई सारी बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इरफ़ान खान की एक्टिंग ऐसी की दर्शक उन्हें देखते ही रहते थे और इसके अलावा लोग इनकी शख्सियत और आंखों के कायल थे.
इरफ़ान खान की आंखें एक अलग कहानी बयां करती थी. इरफ़ान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर में अपना कोर्स किया था, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में टीवी शोज से काम शुरू किया था.

irrfan khan story

इरफ़ान और सिनेमा (Irrfan Khan Story)
इरफ़ान खान राजस्थान के एक छोटे से गांव टोंक में पैदा हुए थे. 7 जनवरी 1967 जन्म इरफ़ान खान को सिनेमा और फिल्मों से काफी लगाव था. उनका बचपन का सपना था की वो एक एक्टर बने, लेकिन जब भी वो अपने स्कूल में इस बात का जिक्र करते तो बच्चे उन्हें उनकी शक्ल को लेकर काफी ज्यादा चिढ़ाते थे. मगर कौन जानता था कि एक दिन ये 6 फुट लंबा लड़का बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़कर अपना नाम सिनेमा जगत के इतिहास में अमर कर देगा. इरफ़ान खान के मन में सिनेमा और एक्टिंग को लेकर गजब की दीवानगी थी. उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में भले ही टीवी सीरियल्स का दामन थामा हो, लेकिन वहां भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने में कामयबी हासिल की.

Read More: Ranbir Alia Wedding: आलिया से पहले रणबीर इन 11 हसीनों को कर चुके हैं डेट, यहां देखिए रणबीर की पुरानी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट

Irrfan Khan Story: इरफ़ान खान को पहला ब्रेक ब्रिटिश इंडियन डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया की फिल्म वरियर से. इसके बाद इरफ़ान खान ने बतौर लीड काम किया फिल्म हासिल में. इस तरह से फिल्मों और एक्टिंग का कारवां बढ़ता चला गया. धीरे-धीरे इरफ़ान की दीवानगी हिंदी फिल्मों में बढ़ती गई, तो वहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इरफ़ान खान ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया.

इरफ़ान खान ने हॉलीवुड में किए थे बड़े प्रोजक्ट के लिए काम (Irrfan Khan Story)
इरफ़ान खान ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया. उन्होंने The Namesake, A Mighty Heart, The Darjeeling Limited जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया. फिर आया साल 2008 जिसने इरफ़ान खान की तकदीर बदलकर रख दिया. डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता ने इरफ़ान खान के लिए हॉलीवुड इंडस्ट्री के पास के रूप में काम किया. इसके बाद इरफ़ान खान हॉलीवुड से कई सारे प्रोजेक्ट ऑफर हुए. हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र “एडवर्ड” नोलेन ( Christopher Edward Nolan) ने अपने प्रोजेक्ट इंटरस्टेलर के लिए इरफ़ान खान को रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने द लंच बॉक्स और डी-डे जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इसमें काम नहीं किया.

जिस फिल्म के पहले पार्ट को देखने के लिए नहीं थे पैसे, उसमें काम करने को मिला मौका
इरफ़ान खान की शख़्सियत और दमदार एक्टिंग ने उन्हें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी फेम दिलाने का काम किया। इरफ़ान खान को Jurassic World में मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे, लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि जब Jurassic Park का पहला पार्ट 1993 में आयी थी, तो उस समय इरफ़ान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में संघर्ष कर रह थे. इस बात को खुद इरफ़ान खान से मीडिया से शेयर की थी.

इस गंभीर बीमारी से ग्रसित से इरफ़ान खान
ये न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री का भी दुर्भाग्य कहा जा सकता है कि इतने बड़े एक्टर का इंतकाल महज 53 साल की उम्र में हो जाती है. इरफ़ान खान बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया से रुख्सत हो गए. दरअसल इरफ़ान खान एक गंभीर किस्म में कैंसर से ग्रसित थे. उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) हो गया था, जोकि एक रेयर कैंसर है, जिसका इलाज बहुत कम देशों में है. तारीख 29 अप्रैल 2020 जब मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इरफ़ान खान ने अपनी अंतिम साँस ली थी. (Irrfan Khan Story)

विधि की विडंबना ऐसी रही की इनके मौत के कुछ दिनों पहले ही इनकी माँ का भी इंतकाल राजस्थान में हो गया था और वो उनकी अंतिम विदाई में संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से नहीं शामिल हो पाए थे. साथ ही अपने अंतिम घड़ी में वो अपने माँ को याद करते हुए कहते थे कि, ” अम्मी मुझे बुला रही हैं.” इरफ़ान जैसा सितारा शायद ही अब इस जहां में फिर से कभी आएगा, लेकिन इरफ़ान खान अपनी फिल्मों के जरिए इस दुनिया में समय के अंत तक लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.

Check On YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top